वैसे तो 27 मार्च को इतिहास के पन्नों में कई सारे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं के लिए दर्ज किया गया है पर कुछ घटनाएं एक जैसे कि टेनेरीफ विमान दुर्घटना और मुस्लिम समाज के लिए आधुनिक शिक्षा के जनक सर सैयद अहमद खान की पुण्य तिथि शामिल है
आइए देखते हैं 27 मार्च की यानी आज की कुछ ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में-
- 1668 इंग्लैंड के साथ सरस्वती ने मुंबई को ईस्ट इंडिया कंपनी के हवाले किया
- 1855 अब्राहम गेस्नर ने केरोसिन (यानी मिट्टी का तेल) का पेटेंट लिया
- 1898 भारत के मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरुआत करने वाले सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि
- 1977 स्पेन के कैनरी द्वीप के मशहूर पर्यटन स्थल टेनेरीफ मैं दूध जंबोजेट हवाई पट्टी पर ही टकरा गए जिसमें लगभग 583 लोगों की मौत हुई
- 1970 यूरोपियन फाइटर एयरक्राफ्ट यूरोफाइटर ने पहली उड़ान भरी यूरोफाइटर को भविष्य का लड़ाकू विमान कहा गया था यह विमान जर्मनी के मानचिंग से उड़ा और 40 मिनट तक आसमान में रहा
- 1882 ए एफ एम ए चौधरी बांग्लादेश के राष्ट्रपति नियुक्त किए गए
- 2003 रूस ने घातक टोपोल आर एस 12 एम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
- 2010 भारत भारत ने उड़ीसा के चांदीपुर में परमाणु प्रौद्योगिकी से प्रक्षेपास्त्र धनुष और पृथ्वी 2 का सफल परीक्षण किया
27 मार्च को मुख्य दिवस
WORLD THEATRE DAY – MARCH 27:-विश्व रंगमंच दिवस
विश्व रंगमंच दिवस प्रत्येक वर्ष 27 मार्च को मनाया जाता है वर्ष 1961 में इंटरनेशनल थिएटर इंस्टीट्यूट ने इस दिन की स्थापना की थी हर साल दुनियाभर में इस दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय थिएटर समारोह होते हैं
0 Comments