22 मार्च बहुत सारी घटनाओं के लिए जाना जाता है जिसमें से सबसे महत्वपूर्ण घटना फारस की फौज ने जो कत्लेआम किया था उसे माना जाता है
तो आइए जानते हैं आज के दिन में कौन-कौन सी ऐतिहासिक घटनाएं हुई-
- 1739 ईरान के राजा नादिरशाह ने दिल्ली को मुगलों से जीतने के बाद आज की समय की पुरानी दिल्ली में नरसंहार का हुक्म दिया था इसे इतिहास के कत्लेआम के नाम से भी जाना जाता है
- 1739 में बंगाल और बिहार के बीच अंतिम समझौते का ऐलान लॉर्ड कार्नवालिस ने किया था
- 1890 में पैराशूट से उतरने वाले पहले भारतीय बने राम चंद्र चटर्जी
- 1893 चटगांव विद्रोह का सफल नेतृत्व करने वाले महान क्रांतिकारी सूर्यसेन का जन्म आज की दिन हुआ था
- 1927 में पहली बार आइस हॉकी मैच का प्रसारण रेडियो पर किया गया था
- 1957 में शक संवत पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग को स्वीकार किया गया था
- 1964 में पहली विंटेज कार रैली कोलकाता में आयोजित की गई
- 1969 में इंडियन पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड का उद्घाटन हुआ
- 1977 आपातकाल के बाद हुए आम चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त हार के बाद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने
अपना इस्तीफा सौंपा
- 1982 कोलंबिया नाम का अंतरिक्ष यान जिसे नासा ने बनाया था अपने तीसरे मिशन के लिए रवाना हुआ
- 1882 मुंशी दया नारायण निगम उर्दू के प्रसिद्ध पत्रकार और समाज सुधारक थे का जन्म हुआ था
22 मार्च का महत्वपूर्ण दिवस
22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में जल की महत्ता को स्वीकार करते हुए इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी बस तब से ही 22 मार्च को जल दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा वैसे तो इसकी पहल ब्राजील के रियो डी जेनेरियो ने 1992 में की थी
जल संकट से संबंधित कुछ आवश्यक बातें
- दुनिया की 17 फ़ीसदी आबादी भारत में है लेकिन अगर हम पीने योग्य जल की बात करें तो केवल चार पीस चिसापानी ही देश में है और यह आंकड़ा दिन पर दिन कम हो रहा है
- एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार देश के करीब एक करोड़ लोकतक अभी भी साफ पानी नहीं पहुंच पता है
- 2011 में हुई जनगणना के अनुसार भारत में लगभग 20 फ़ीसदी घर ऐसे हैं जिनमें पीने योग्य पानी के लिए आधा किलोमीटर दूर चल कर जाना पड़ता है और यह आंकड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में दिन-ब-दिन बढ़ रहा है
यदि आपको या जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और कमेंट करके बताएं आपको यह जानकारी कैसी लगी?
0 Comments